वारदात : जंगल में मिला महिला का शव, दूर पड़ा था सिर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

तीन से चार दिन पुराना लग रहा शव, शरीर खा गए हैं जंगली जानवर

 सुलतानपुर, अमृत विचार। गांव के बाहर एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त न हो पाने के बाद शव का पंचनामा करते हुए मोर्चरी में रखवा दिया।
बुधवार को कुड़वार थाना क्षेत्र के सोहगौली ग्राम पंचायत के डड़िवा गांव के बाहर जंगल में नाले के समीप अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला।

गांव के बाहर जंगल में शव पड़े होने की सूचना फैलते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर महिला का सिर थोड़ी दूर पर पड़ा मिला। पुलिस टीम ने महिला के दोनों हाथों की तलाश की, लेकिन कही नहीं मिला।

वहीं, शरीर का कुछ भाग जंगली जानवर खा चुके थे। ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी ने बताया कि शव के शिनाख्त के प्रयास किया जा रहा है। शव को जंगली जानवरों ने क्षत विक्षत कर दिया था। घटनास्थल पर हत्या की स्थिति नहीं लग रही है। घटना स्वाभाविक मृत्यु लग रही है।

अगर स्वाभाविक मौत तो जंगल में कैसे पहुंची महिला

कुड़वार प्रभारी निरीक्षक की मानें तो महिला की मौत स्वाभाविक है। अगर महिला की मौत स्वाभाविक है तो आस पास के गांव की होनी चाहिए, साथ ही उसका गांव से दूर जंगल में कैसे पहुंचा। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से हत्या के संबंध में कोई अहम सुराग नहीं मिले है। इसलिए मौत स्वाभाविक लग रही है।

जब घटनास्थल पर हत्या के कोई सुराग नहीं मिल रहे है तो सवाल यह है कि गांव से लगभग पांच सौ मीटर दूर जंगल में महिला पहुंची कैसे। शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है। पुलिस के अनुसार शव को जंगली जानवरों ने आधा क्षतिग्रस्त कर दिया है। अब पुलिस के सामने शव के शिनाख्त के साथ साथ घटना का राज फांस करना कड़ी चुनौती है।

ये भी पढ़ें- मैं इस दुविधा में हूं कि वायनाड का सांसद बना रहूं या रायबरेली का: राहुल गांधी

संबंधित समाचार