Bareilly News: शिवसेना कार्यकर्ताओं ने फूंका आतंकवाद का पुतला, प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के विरोध में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए नारेबाजी की। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।

जिला प्रमुख दीपक पाठक ने कहा कि आतंकी हमले में 10 श्रद्धालुओं की मृत्यु बेहद दुखद घटना है। इस मामले में पाकिस्तान का हाथ है। इस तरह की घटनाएं लोगों को विचलित करती हैं। घटना से लोगों में आक्रोश है। मांग की गई कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जाए तथा घटना का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। इस दौरान संतोष सिंह, रवि राठौर, नवीन सक्सेना, मनीष यादव, प्रदीप गंगवार, सोनू सिंह, अनीता मिश्रा, स्वाति मिश्रा, मोनिका श्रीवास्तव, अनुराधा शर्मा, संजय चंद्रा, विनोद सिंह, देवेंद्र मौर्य, देवांश पाठक आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढे़ं- अयोध्या में आयोजित चैंपियनशिप में बरेली के शूटर्स ने जीते 20 मेडल

 

 

 

संबंधित समाचार