आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने सवारियों को सुरक्षित बाहर उतारा
करहल/मैनपुरी, अमृत विचार। आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हुआ है। यहाँ एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर में पूरी बस तेज लपटों में घिर गई। इस दौरान सवारियों में चीखपुकार मच गई। मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा करहल के पास हुआ है। जिस बस में आग लगी है वो एक प्राइवेट बस है। आग लगने से कुछ ही देर में पूरी बस जलकर राख हो गई। इस बीच ड्राइवर ने सभी सवारियों को सुरक्षित नीचे उतार दिया। मौके पर यूपीडा के कर्मचारी मौजूद हैं और जली हुई बस को सड़क से हटाने की कवायद जारी है।
ये भी पढ़ें - शासन ने बहराइच नगर पालिका को नहीं भेजा 15वें वित्त का बजट, बाधित होंगे विकास कार्य
