शासन ने बहराइच नगर पालिका को नहीं भेजा 15वें वित्त का बजट, बाधित होंगे विकास कार्य 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

टैक्स की कमी बता नहीं भेजा बजट, जिले के अन्य नगर पंचायत और पालिका परिषद को भेजा बजट

बहराइच, अमृत विचार। शासन की ओर से जिले के बहराइच नगर पालिका परिषद को छोड़कर अन्य नगर पंचायत और पालिका परिषद को 15वें वित्त का बजट भेज दिया है। ऐसे में बहराइच नगर पालिका का विकास अवरूद्ध होने की संभावना है। हालांकि ईओ की ओर से पत्राचार किया गया है। 

लोकसभा चुनाव की अधिसूचना हटते ही विकास कार्य के लिए शासन की ओर से सभी विभागों को बजट आवंटित किया जा रहा है। जिले के पयागपुर, रूपईडीहा, मिहीपुरवा, रिसिया, कैसरगंज नगर पंचायत और नानपारा नगर पालिका परिषद को 15वें वित्त का बजट भेज दिया गया है। जबकि बहराइच नगर पालिका परिषद को इस वित्त का बजट नहीं भेजा गया है। ऐसे में बजट न आने से बहराइच नगर पालिका में विकास कार्य बाधित हो सकते हैं। 

ईओ प्रमिता सिंह ने बताया कि कुछ दिक्कतों के चलते बजट नहीं आया है। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से बहराइच नगर पालिका का टैक्स काम बताते हुए 15वे वित्त का बजट नहीं भेजा गया है। उन्होंने बताया कि स्टांप ड्यूटी का 2 करोड रुपए बहराइच नगर पालिका की ओर से एकत्रित किया गया था उसे जोड़कर शासन के लक्ष्य के हिसाब से बजट पूरा हो गया है। ऐसे में संभावना है कि जल्द ही 15 वे वित्त का बजट आ जाएगा। उन्होंने बताया कि जैसे ही इस मद का बजट सरकार की ओर से जारी किया जायेगा। विकास कार्य नगर पालिका क्षेत्र में और गति पकड़ेगा। मालूम हो कि इस बजट से सड़क, नाला, पानी समेत अन्य कार्य कराने होते हैं।

तीन से चार दिन में बजट आने की उम्मीद
बहराइच नगर पालिका को 15वें वित्त का बजट नहीं भेजा गया है टैक्स और सैलरी इसका मुख्य कारण दिखाया गया है। जबकि बहराइच नगर पालिका की ओर से दो करोड़ की स्टांप ड्यूटी की वसूली की गई है। इसका पत्र शासन के सचिव को भेजा गया है। तीन से चार दिन में बजट आने की संभावना है।

ये भी पढ़ें -नदियों और पुराने तालाबों के किनारे अतिक्रमण को तत्काल हटाएं : सीएम योगी

 

 

संबंधित समाचार