कासगंज: नेशनल आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में कासगंज को मिले चार पदक
कासगंज, अमृत विचार। महाराष्ट्र के नागपुर में हुई राष्ट्रीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में कासगंज के खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहद शानदार प्रदर्शन किया और कुल चार पदक जीत कर अपने नाम किए। खेल प्रेमियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
कोठी वाला अढ़तिया महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रवीन सिंह जादौन ने बताया कि प्रतियोगिता में उन्होंने स्वयं 80 किलोग्राम वजन वर्ग में बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन करते हुए बाएं हाथ से रजत पदक और दाहिने हाथ से कांस्य पदक जीते। सुमित कुमार अक्की ने 100 किलोग्राम वजन वर्ग में अपनी ताकत और तकनीक का प्रदर्शन करते हुए दाहिने हाथ से कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
प्रशांत यादव ने भी 70 किलोग्राम वजन वर्ग में अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर बाएं हाथ से कांस्य पदक हासिल किया। इनके अलावा, जंग बहादुर ने भी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और चौथा स्थान प्राप्त कर कासगंज का गौरव बढ़ाया। इन सभी खिलाड़ियों की सफलता ने जिले का नाम रोशन किया और उन्हें भविष्य में और भी अधिक सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी।
लड़कियों में माला राजपूत, करिश्मा कुमारी और ज्योति यादव विशेष रूप से उल्लेखनीय रहीं। इन लड़कियों ने न केवल अपनी श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बल्कि अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से यह साबित कर दिया कि कासगंज की बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं। अभय गुप्ता, अक्षांश कुलश्रेष्ठ, मधुर अग्रवाल और क्षितिज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पीपल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की अध्यक्ष बॉलीवुड एक्टर प्रीति झांगयानी, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीकांत वारनकर और सचिव लक्ष्मण भंडारी के साथ-साथ प्रो पंजा लीग के डायरेक्टर और बॉलीवुड एक्टर परवीन डबास ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया।
ये भी पढे़ं- कासगंज: तीसरे दिन खत्म हुई नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की हड़ताल, चेयरमैन और ईओ ने दिया आश्वासन
