पीलीभीत: PTR के गाइड और चालकों को प्रसिद्ध वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर आरजू ने दिए टिप्स, सावधानियों पर की विस्तार से चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: प्रसिद्ध वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर आरजू खुराना ने कार्यशाला में टूरिस्ट गाइडों एवं चालकों को पर्यटन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यशाला का समापन शनिवार को होगा।

पीटीआर के चूका बीच में शुक्रवार को डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रसिद्ध वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर आरजू खुराना ने टूरिस्ट गाइडों एवं चालकों को पर्यटकों के साथ व्यवहार, जंगल में जाने पर किन-किन नियमों का पालन किया जाना चाहिए, वन्यजीव दिखने पर क्या करें आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। 

इस दौरान उन्होंने बताया कि जंगल में सफारी के दौरान वन्यजीव दिखने पर किसी की बातें में न आएं और नियमों को ध्यान में रखते हुए ही पर्यटकों को भ्रमण कराएं। ताकि जंगल, पर्यटक और रोजगार सभी सुरक्षित रह सकें। इस दौरान महोफ रेंज के रेंज अधिकारी सहेंद्र कुमार यादव ने सफारी वाहन चालकों को वाहनों को निर्धारित स्पीड में चलाने की नसीहत दी।

उन्होंने बताया कि शनिवार को भी इसी मॉड्यूल पर शेष बचे टूरिस्ट गाइडों एवं चालकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर टूरिज्म प्रभारी सुरेंद्र गौतम, गाइड समिति अध्यक्ष राजीव कुमार, महेंद्र सिंह, महेश चंद्र, गौरव कुमार, आमिर, अशफाक, मुनेंद्र आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बस थोड़ा और करिए इंतजार, परिषदीय स्कूलों के बच्चों नई किताबें मिलने का रास्ता साफ

संबंधित समाचार