शाहजहांपुर: खतरनाक स्टंट पर पुलिस ने युवकों से लगवाई उठक-बैठक, हिदायत देकर छोड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: ककरा कलां रोड पर खतरनाक स्टंट करना चार युवकों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने चारों युवकों को ककरा पुल पर रोक लिया और उठक-बैठक लगाने की सजा देते हुए जमकर फटकार लगाई। दोबारा ऐसी गलती करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ दिया।
चौक कोतवाली क्षेत्र में ककरा कलां से अजीजगंज और पोस्टमार्टम हाउस व ई-बस चार्जिंग प्वाइंट के लिए रास्ता जाता है।यहां पर सड़क काफी चौड़ी है। 

शाम के वक्त यहां का नजारा काफी खूबसूरत होता है, क्योंकि हरियाली और नदी का किनारा लोगों को लुभाता है। शुक्रवार शाम के वक्त चार युवक बाइक लेकर पहुंचे और हाथ छोड़कर बाइक चल रहे थे, तो कभी चलती बाइक पर खड़े हो जाते थे। इस तरह के खतरनाक स्टंट करते देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो चारों युवक मिल गए। 

पुलिस ने उन्हें रोका और खतरनाक स्टंट पर फटकार लगाई तो वह लोग पुलिस से बहसबाजी करने लगे, तभी पुलिस ने कहा कि इस तरह खतरनाक स्टंट से जान जोखिम में पड़ सकती है, तब फिर माता-पिता का क्या होगा। इसके बाद चारों युवक चुप हो गए। पुलिस ने चारों को वहीं ककरा पुल पर उठक-बैठक लगाने की सजा देते हुए जमकर फटकार लगाई। दोबारा ऐसी गलती करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ दिया।

युवती की बाइक पुलिस ने की सीज
गुरूवार को एक युवती का हैंडिकल छोड़कर बाइक चलाते हुए वीडियो वायरल हुआ था, मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद एसपी के निर्देश पर सदर पुलिस ने बाइक को ट्रेस किया और तमाम लोगों से पूछताछ करने बाद बाइक को सीज कर दिया।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पुलिसवाले बने घराती...पिता की खुदकुशी के बाद बिटिया के किए हाथ पीले, आशीर्वाद देने पहुंचे एसपी

संबंधित समाचार