लखनऊ: दिल्ली से आये योग टीचर का सरकारी गेस्ट-हाउस में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी स्थित सरयू गेस्ट हाउस में शनिवार को एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान डॉ. गुरुदेव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि डॉ. गुरुदेव दिल्ली स्थित मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान में प्रवक्ता के पद पर तैनात थे।
डॉ. गुरुदेव राजधानी के टुड़ियागंज स्थित राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ पहुंचे थे। शुक्रवार रात वह सरयू गेस्ट हाउस में आकर रुके थे। शनिवार सुबह गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने जब उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया, तो अन्दर से कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब कमरे से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। तब जाकर गेस्ट हाउस प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई।
आनन-फानन में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि कमरे में डॉ. गुरुदेव बेहोश पड़े हुये थे। इस दौरान सिविल अस्पताल के डॉक्टर और आयुष विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। चिकित्सक ने डॉ. गुरुदेव को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: नैनीताल बैंक बेचने के विरोध में हड़ताल, अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
