'कुर्बानी के जानवर हाजिर हों...', पाकिस्तान क्रिकेट टीम के T20 World Cup से बाहर होने पर हाफिज ने उड़ाया मजाक...मीम्स की आई बाढ़

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2024 टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। आयरलैंड और यूएसए का मैच बारिश में रद्द होने की वजह से बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम का सफर वर्ल्ड कप में खत्म हो गया। इस पर टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने खिलाड़ियों के ऊपर कटाक्ष किया है। मोहम्मद हफीज ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा, कुर्बानी के जानवर हाजिर हों... उन्होंने अपनी पोस्ट में हैश टैग पाकिस्तान क्रिकेट भी लिखा।

अमेरिका और आयरलैंड के बीच फ्लोरिडा में खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। अमेरिका को मैच रद्द होने से जहां फायदा हुआ और ग्रुप-ए से भारत के बाद वह सुपर आठ में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई। वहीं, इसका सबसे ज्यादा प्रभाव 2009 की चैंपियन टीम पाकिस्तान पर पड़ा जिसका सफर ग्रुप चरण में ही थम गया। 

 

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ मैच से करी थी। इस मुकाबले में पाक टीम को हार का सामना करना पड़ा था। सुपर ओवर में सह मेजबान टीम ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। इसके बाद भी बाबर आजम की टीम के प्रदर्शन में सुधार देखने को नहीं मिला। भारत के खिलाफ नौ जून को खेले गए महामुकाबले में एक बार फिर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 

ये भी पढे़ं : T20 World Cup 2024 : गुटबाजी ने किया पाकिस्तान टीम का बेड़ा गर्क, पीसीबी में हो सकते हैं 'बड़े बदलाव' 

संबंधित समाचार