गोंडा: सरयू नदी में नहाते समय युवक डूबा, तलाश में जुटी पुलिस और गोताखोर टीम
करनैलगंज/ गोंडा, अमृत विचार। करनैलगंज स्थित सरयू नदी के कटरा घाट पर शनिवार को नहाने गया एक युवक नदी के गहरे पानी में डूब गया। युवक को डूबता देख उसके साथी शोर मचाते हुए भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में जुटी है। हालाकिंउसका पता नहीं चल सका है। नहान घाट से डूबे युवक के कपड़े व आधार कार्ड मिला है। जिस पर उदयपाल पुत्र चन्द्रपाल( 23) वर्ष निवासी खोड़हरी पुरवा भदैयां थाना कटरा बाजार अंकित है। पुलिस आधार कार्ड के जरिए युवक की शिनाख्त में जुटी है। घटना शनिवार दोपहर बाद की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि कटरा घाट सरयू नदी में कुछ युवक स्नान कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पाकर कोतवाल निर्भय नारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सरयू नहान घाट से पानी में डूबे युवक के कपड़े मिले है। जिसमें मौजूद आधार कार्ड पर उदयपाल पुत्र चन्द्रपाल उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी खोड़हरी पुरवा भदैयां थाना कटरा बाजार अंकित है। पुलिस ने नावों के सहारे डूबे युवक की खोजबीन शुरू कर दी है। नदी में पानी अधिक होने के चलते युवक का पता नहीं चल पा रहा है। कोतवाल निर्भय नारायण सिंह का कहना है कि स्थानीय तैराकों व मछुवारों की मदद से डूबे युवक की तलाश की जा रही है। पानी अधिक गहरा होने के चलते दिक्कत आ रही है। युवक को तलाशने का प्रयास जारी है।

नदी में देखे जा चुके हैं मगरमच्छ
स्थानीय लोगों की माने तो कई दिनों से नदी में मगरमच्छ जैसे जीव देखे जा रहे थे। जिसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई थी। कुछ लोग युवक के डूबने का कारण मगरमच्छ का हमला मान रहे है। लेकिन सच्चाई क्या है यह तो डूबे युवक के मिलने पर ही पता चल सकेगा। हालांकि वन दरोगा अशोक कुमार पाण्डेय ने नदी में मगरमच्छ की मौजूदगी से इंकार किया है। उन्होने कहा कि नदी में मगरमच्छ की मौजूदगी जैसा कोई संकेत नहीं है। नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से युवक डूब गया है। वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें -गोंडा में बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत, युवक की मौत-परिजनों ने जाम की सड़क
