Kanpur Ghatampur Suicide: शराब पीने के लिए युवक ने पत्नी से मांगे रुपये, मना करने पर फांसी लगाकर दी जान, पढ़ें पूरी खबर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। पतारा-घाटमपुर‌ क्षेत्र के बरनाव में पत्नी ने पति को शराब पीने के लिए रुपये नहीं दिए तो गुस्साए पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता देखा तो पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

घाटमपुर थाना क्षेत्र के बरनाव गांव निवासी भगवान सिंह 26 वर्ष मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। घर पर पत्नी राधा के अलावा तीन बेटी व एक बेटा के साथ रहता था। पत्नी राधा ने बताया कि उसका पति भगवान सिंह उससे शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था। जब उसने पैसे नहीं दिए तो कहासुनी के बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। 

जिससे गुस्साए पति घर के अंदर अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पत्नी कुछ देर बाद जब कमरे में पहुंची तो उसके होश उड़ गए। उसने कमरे के अंदर पति के शव को फांसी के फंदे पर लटकते देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: ज्येष्ठ दशहरा पर गंगा स्नानार्थियों की उमड़ी भारी भीड़, प्रमुख मार्गों पर रही जाम की स्थिति, पुलिस ने बांटा पानी व शरबत

 

संबंधित समाचार