शाहजहांपुर: ईंट भट्टे के लिए मिट्टी खनन में लगी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से किशोर की मौत  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

दोनों पक्षों में समझौते का प्रयाास जारी

अल्हागंज, अमृत विचार। मिट्टी खनन में लगी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से नीचे दबकर मजदूर की मौत हो गई। मामले को रफा-दफा करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। घटना की तहरीर पुलिस को मिल गई है। 

क्षेत्र के गांव हलू नगला निवासी नरवीर कुशवाहा का ट्रैक्टर-ट्राली बाईपास मार्ग स्थित ईंट भट्टे पर मिट्टी ढुलाई का कार्य करता है। रविवार को ट्रैक्टर-ट्राली को अमित पुत्र नरवीर चला रहा था। उस पर भट्ठे पर मजदूरी करने वाला करन (17) पुत्र विनोद बैठा था।

पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि ट्रैक्टर चालक अमित ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिसकी वजह से ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसमें करन की नीचे दबकर मौत हो गई। घटना को लेकर एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बताया गया है कि मृतक करण 300 रुपये में दिहाड़ी पर मजदूरी करता था। रविवार की सुबह वह रोजमर्रा की तरह ट्रैक्टर में मिट्टी भरकर भट्टे पर ले गया। 

वहां मिट्टी डालकर वापसी के दौरान ट्रैक्टर असंतुलित होकर गांव हलूनगला व खजुरिया नगला के बीच उलट गया, जिससे नीचे दबकर करन की मौत हो गई। इसके बाद नाबालिग से मजदूरी कराने के आरोप से ट्रैक्टर और भट्ठा स्वामी को बचाने के लिए किसी और के ट्रैक्टर चलाने संबंधी तहरीर दिलवाई गई है। मृतक नाबालिग था। इसके बाद भी वह मजदूरी कैसे कर रहा था। इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं। दूसरी ओर मामले को रफा-दफा कराने के लिए तेजी के साथ प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। मिट्टी खनन का परमिट व ट्रैक्टर ट्राली के कागजात को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। 

दूसरी तरफ थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि घटना की तहरीर मिल गई है। तहरीर में करन को ट्रैक्टर पर बैठा हुआ बताया गया है। ट्रैक्टर चालक अमित को दर्शाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: गढ़िया रंगीन में दो किशोर और दातागंज बदायूं एक युवक की रामगंगा में डूबकर मौत, परिवार में कोहराम

संबंधित समाचार