श्री गंगा दशहरा महोत्सव: 11,551 दीपों से जगमग हुआ मां बेल्हा देवी घाट, काशी से आये पुरोहितों ने की महाआरती

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। श्री गंगा दशहरा महोत्सव के पर्व पर रविवार की शाम मां बेल्हा देवी धाम घाट 11,551 दीपों से जगमग हो गया। घाट से लेकर मंदिर तक आदि गंगा मां सई का जयकारा लग रहा था। भक्तों की भारी भीड़ देवी धाम में उमड़ी। काशी से आये पुरोहितों ने जब मां आदि गंगा सई की महाआरती का शंखनाद कर शुभारंभ किया तो घाट से मंदिर परिसर जयकारों से भक्तिमय हो गया। दीप जलाने के लिए सभी श्रद्धालु आतुर दिखे।

मंदिर समिति के अध्यक्ष मुन्ना भैया की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ। संयोजक रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि 11551 दीप जलाए गए। मां आदि गंगा सई की पौराणिकता को देखते हुए गंगा आरती की तरह विधि विधान से पांच पुरोहितो द्वारा घंटा, घड़ियाल और शंख ध्वनि के  बीच महाआरती की गई।  

कलाकारों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। डीएम संजीव रंजन,एसपी सतपाल अंतिल के निर्देशन में अधिकारी महोत्सव को सफल बनाने में लगे रहे। भीड़ अधिक होने के कारण एएसपी,सीओ सिटी,10 थानो की पुलिस, महिला पुलिस सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। 

3

श्रद्धालुओं ने दीपों से श्री गंगा दशहरा, शुभ लाभ, हर हर गंगे लिखकर रंगोली बनाई। आरती, झांकी मंचन एवं भजनों  के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। मुख्य अतिथि एसपी सतपाल अंतिल ने सपत्नी पूजन अर्चन कर मां आदि गंगा सई की महा आरती की। उन्होंने श्रद्धालुओं को नदी संरक्षण, जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। 

महोत्सव को भव्य बनाने में संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, परमानंद मिश्र,शिवेश शुक्ल,सुरेश अग्रवाल,आदर्श कुमार उमरवैश्य, सूरज उमरवैश्य, आशीष कुमार, व्यवस्थापक मंगला प्रसाद रघ्घू पंडा,जग्गू पंडा आदि लगे रहे। कार्यक्रम में एसडीएम सदर उदयभान सिंह,एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह, एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा,सीओ सिटी शिव नारायण बैश,रविंद्र केसरवानी, सुरेश चंद पांडेय,आलोक पांडेय, शैलेंद्र मिश्रा,आरबी सिंह, कुमकुम केसरवानी, पूनम गुप्ता,रेखा उमरवैश्य समेत हजारों श्रद्धालु महाआरती में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें:-ग्रामीण बिजली फीडर पर शहरी दर से बिलिंग का आदेश जनता की कमर तोड़ने की साजिश: अखिलेश यादव

संबंधित समाचार