बरेली: 4.60 लाख किसानों का बनेगा पहचान पत्र, सत्यापन कर ID बनाने के आदेश

प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों का सत्यापन कर पहचान पत्र बनाने का आदेश

बरेली: 4.60 लाख किसानों का बनेगा पहचान पत्र, सत्यापन कर ID बनाने के आदेश

बरेली, अमृत विचार। जिले के 4.60 लाख पंजीकृत किसानों का पहचान पत्र बनेगा। इससे उन्हें किसानों से जुड़ी सुविधाओं का आसानी से लाभ मिल सकेगा। शासन ने कृषि विभाग को सभी किसानों का सत्यापन कर आईडी बनाने के आदेश दिए हैं। एडीएम प्रशासन या एडीएम वित्त एवं राजस्व को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा।

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत सभी किसानों का पहचान पत्र बनाने का आदेश दिया है। इसके बाद अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त अनिल कुमार यादव ने सभी जिलाधिकारियों को किसानों का सत्यापन कर उनका पहचान पत्र बनाने के लिए पत्र लिखा है। इस कार्य को जिला कृषि अधिकारी को करना है। नोडल अधिकारी की निगरानी में शिविर लगाकर प्रशिक्षण दिया जाए। 30 नवंबर तक पहचान पत्र बनाने की समय सीमा निर्धारित की गई है।

ये भी पढे़ं- बरेली: गर्मी में आंखों के संक्रमण के मामले बढ़े, डॉक्टरों ने धूप से बचाव की दी सलाह