लखीमपुर खीरी: हाइटेंशन लाइन के चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो झुलसे 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत का रहने वाला था परिवार

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना हैदराबाद क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से सोमवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग झुलस गए हैं। सभी एक बाइक पर सवार होकर पीलीभीत अपने घर वापस जा रहे थे। डीएम और एसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार वालों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा राशि देने के निर्देश बिजली विभाग को दिए हैं। 

हादसा हेमपुर गांव के निकट नहर पुलिया पर हुआ। पीलीभीत जिले के रहने वाले बबलू (17) पुत्र अमरीक की 2 जुलाई को शादी थी।  वह अपनी मां बिंदिया (55) के साथ बहन मंजू, भांजे अनमोल (4) और भांजी छह वर्षीय खुशी को लेने नीमगांव गया था। नीमगांव से विदा कराकर एक ही बाइक पर सवार होकर सभी वापस पीलीभीत जा रहे थे।

हेमपुर गांव के पास बड़ी नहर पुलिया के पास 11 हजार के लटक रहे करंट प्रवाहित तार की चपेट में उनकी बाइक आ गई। बताया जाता है कि इससे बाइक ने आग लग गई और बाइक सवार सभी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए।

हादसे में बबलू, मंजू और चार साल के अनमोल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि  बिंदिया और नातिन खुशी झुलसी हैं, जिन्हें जिला अस्पताल मोतीपुर में भर्ती कराया गया है। डीएम  महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सभी एक ही बाइक पर सवार होकर अपनी बहन मंजू को विदा कराकर वापस पीलीभीत जा रहे थे। झुलसे लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना जताते हुए स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग के अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। साथ ही झुलसे लोगों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: बिजली गुल रहने से लोगों ने किया हाईवे जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार

संबंधित समाचार