बरेली: प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए योग सर्टिफिकेट जरूरी
परास्नातक की सम सेमेस्टर की परीक्षा 19 से होगी शुरू
बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय की परास्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा 19 जून से शुरू होगी। विश्वविद्यालय ने छात्रों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं लेकिन इसे डाउनलोड करने के लिए योग सर्टिफिकेट जरूरी कर दिया है। इसे अपलोड करने के बाद ही प्रवेश पत्र डाउनलोड हो रहा है।
योग दिवस पर राज्यपाल ने सभी विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन शपथ का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के निर्देश दिए हैं। इसके तहत विश्वविद्यालय सभी अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को लिंक भेजकर ऑनलाइन योग की शपथ दिला रहा है। इसमें छात्रों के परिजनों और लोगों को भी शामिल किया गया है।
विश्वविद्यालय की ओर से महाविद्यालयों को भी निर्देश देकर 16 से 18 जून तक ऑनलाइन शपथ की रिपोर्ट भी मांगी गई है। इसके अलावा कई कार्यक्रम भी आयोजित कराए जा रहे हैं। अधिक से अधिक ऑनलाइन शपथ के सर्टिफिकेट डाउनलोड हों इसके लिए विश्वविद्यालय ने परास्नातक की परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में योग सर्टिफिकेट भी अपलोड करना अनिवार्य कर दिया है।
योग सर्टिफिकेट की फाइल को रोल नंबर से सेव कराकर अपलोड कराई जा रही है। पूरे प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के अभी तक 20 लाख से अधिक सर्टिफिकेट डाउनलोड हो सके हैं, जिसमें रविवार तक ढाई लाख से अधिक सर्टिफिकेट के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय सबसे आगे था। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अब तक करीब सवा लाख सर्टिफिकेट डाउनलोड हो चुके हैं। अब दो दिन में प्रवेश पत्र के साथ भी काफी संख्या में सर्टिफिकेट डाउनलोड होने से संख्या करीब दो लाख से ऊपर जा सकती है।
ये भी पढ़ें-
