Kanpur News: ई-कंटेंट से पढ़ेंगे जिले के 21 जीआईसी के छात्र...पाठ्यक्रम के बेहतर नोट्स और सामग्री बच्चों को होगी उपलब्ध

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

21 कालेजों से विषय विशेषज्ञों को चुनकर बनाई जाएगी टीम

कानपुर, अमृत विचार। जिले के 21 राजकीय इंटर कालेजों (जीआईसी) में नए सत्र से बच्चों को कोर्स की तैयारी में ई-कंटेंट की सुविधा मिलेगी। अपने अभिभावक के मोबाइल फोन पर बच्चे पाठ्यक्रम से जुड़े नोट्स हासिल कर सकेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए विषय विशेषज्ञों की टीम बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस टीम के लिए जीआईसी से विषय विशेषज्ञों का चुनाव हो रहा है।

शिक्षा विभाग की ओर से इस बार राजकीय इंटर कालेजों में नया प्रयोग किया जा रहा है। विभाग बच्चों के लिए ई-कंटेंट तैयार करा रहा है। यह ई-कंटेंट स्कूल के शिक्षक ही छात्रों के लिए तैयार करेंगे। हाईस्कूल और इंटर की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों के लिए यह विशेष प्रयास होगा। इनमें विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, अर्थशास्त्र, इतिहास जैसे विषयों को  शामिल किया गया है।

शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह कंटेंट परीक्षार्थियों को हर सप्ताह उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा शिक्षकों की ओर से दिए गए कंटेंट से परीक्षार्थियों को विशेष तैयारी भी कराई जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों को ई-कंटेट की सुविधा पर काम चल रहा है। जीआईसी से विषय विशेषज्ञों के नाम मांगे गए हैं। नए सत्र के पहले सप्ताह से इसकी सुविधा बच्चों को मिलनी शुरू हो जाएगी।    

अन्य स्कूलों को लाभ

जीआईसी के लिए बनाए गए इ-कंटेंट को यदि अन्य स्कूल मांगेंगे तो उन्हें भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा ऐसे स्कूल जहां पर किसी विषय के शिक्षक की कमी है वहां पर भी टीम की ओर से उपलब्ध कराए गए इन नोट्स से बच्चों को सुविधा मिल सकेगी। अन्य कक्षाओं में इस सुविधा का लाभ दिए जाने के लिए स्कूलों से रिपोर्ट मांगी गई है। स्कूल जिन विषय की अधिक मांग करेंगे, उस पर कंटेंट बनाने का काम किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- Kanpur: मशहूर होने के लिए मोतीझील चौराहे पर BCA छात्र ने किया था स्टंट...पकड़े जाने पर मांगी माफी, बोला- अब कभी नहीं करूंगा

संबंधित समाचार