पीलीभीत: गुणवत्ता में खेल पर ठेकेदार का रोका भुगतान, अवर अभियंता से मांगा जवाब...राज्यमंत्री की टीम के निरीक्षण के बाद एक्शन 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: नगर पालिका के जिम्मेदार कराए जा रहे विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के दावे कर रहे हो, लेकिन कहीं न कहीं ठेकेदारों के स्तर से बरती जा रही लापरवाही फजीहत का सबब बनी हुई है।

 नाला निर्माण कार्य को लेकर चली आ रही चुनौती अभी दूर नही हो सकी थी कि शहर में एक स्थान पर कराए जा रहे सीसी मार्ग के निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी सामने आ गई। पहले सभासदों के साथ पहुंचे राज्यमंत्री के नगरपालिका प्रतिनिधि राकेश सिंह ने मंगलवार सुबह हालात परखे थे। इस दौरान सड़क की गुणवत्ता ठीक न होने की बात कही। 

भ्रष्टाचार की ओर इशारा भी कर दिया था। इसके बाद ईओ लालचंद भारती भी मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य को परखा। वह भी कराए गए काम से संतुष्ट नहीं हुए। इसके बाद अब तक कराए गए काम का भुगतान रोकते हुए ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अवर अभियंता को भी उक्त सड़क अपनी देखरेख में निर्माण कराने का निर्देश  देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: ऑपरेशन के बाद गलत टांके लगाने से प्रसूता की गई जान, दो मौतों के बाद परिवार में कोहराम, भाजपा विधायक भी पहुंचे गांव 

संबंधित समाचार