हरदोई: नहर में मिला युवती का अर्धनग्न शव, जांच में जुटी पुलिस
हरदोई, अमृत विचार। शारदा नहर में युवती का अर्धनग्न शव दिखाई देने से हड़कंप मच गया। इस बीच वहां काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई। लोगों में उसका वीडियो बनाने की होड़ लग गई। शव को देख कर कोई तो उसकी हत्या होना बता रहा है,तो कोई हादसा होने का दावा कर रहा है। हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि उसे ऐसी कोई जानकारी का फिलहाल कुछ भी पता नहीं है।रिपोर्ट आने के बाद ही सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा।
बताया गया है कि सोमवार को टड़ियावां थाने के खजुरिया पुरवा के पास से निकली शारदा नहर में एक युवती का अर्धनग्न शव दिखाई दिया। शव ऐसा हो चुका था कि उसकी उम्र का पता लगाना काफी मुश्किल हो रहा था। नहर में पड़ा शव औंधे मुंह था। इसका पता होते ही वहां इकठ्ठा हुई भीड़ सोशल मीडिया पर वायरल करने के लिए उसका वीडियो बनाने लगी। इस बारे में कोई तो हत्या की अटकलें लगा रहा था,तो किसी का कहना था कि युवती किसी हादसे का शिकार हुई। इस बारे में पुलिस का कहना है कि फिलहाल उसे ऐसे किसी भी मामले की कोई जानकारी नहीं है। जानकारी आते ही छानबीन कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें -गोंडा में NEET धांधली पर छात्रों ने किया प्रदर्शन-जलाया NTA डायरेक्टर का पुतला-Video
