लखीमपुर खीरी: एसडीएम ने पकड़ा 657 घन मीटर अवैध बालू भंडारण

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अवैध रूप से बालू खनन कर चीनी मिल में हो रहा था भंडारण 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। धौरहरा तहसील क्षेत्र की गोविंद शुगर मिल में अवैध बालू खनन कर भंडारण किया जा रहा था। सूचना पर एसडीएम धौरहरा और खनन अधिकारी ने छापेमारी करते हुए 657 घन मीटर बालू भंडारण पकड़ कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

धौरहरा तहसील क्षेत्र में हो रही अवैध बालू खनन की शिकायतों को संज्ञान लेते हुए एसडीएम राजेश कुमार ने खनन अधिकारी के साथ गोविन्द शुगर मिल में छापेमारी करते हुए, चीनी मिल परिसर में 657 घन मीटर अवैध बालू भंडारण पकड़ा। चीनी मिल के अधिकारी बालू भंडारण से सम्मानित कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। जिसपर एसडीएम राजेश कुमार ने रिपोर्ट जिलाधिकारी सहित खनन विभाग को सौंप दी। 

बता दें कि गोविन्द शुगर मिल में जुवारी ग्रुप की ओर से डिस्टेलरी बनाने का काम चल रहा है। यहां ठेकेदार बिना रायल्टी के अवैध बालू खनन कर चीनी मिल परिसर में ही भंडारण कर रहा था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम धौरहरा राजेश कुमार से की थी। 

शिकायत पर एसडीएम ने खनन अधिकारी के साथ छापेमारी की तो 657 घन मीटर अवैध खनन कर भंडारण की गई बालू पकड़ी। इसके साथ ही एसडीएम ने अवैध खनन कर रहे ऐरा गांव निवासी शिवपाल गौतम के विरुद्ध परिवाद दर्ज कराने के निर्देश जारी किया है। एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि गोविन्द शुगर मिल परिसर में अवैध खनन कर भंडारण की गई 657 घन मीटर बालू पकड़ी गई है। भंडारण और अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। परिवाद भी दर्ज कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: एसडीएम निघासन के खिलाफ दूसरे दिन वकीलों का धरना जारी, जमकर की नारेबाजी 

संबंधित समाचार