लखीमपुर खीरी: ट्रक से बचने के लिए कार रोडवेज बस में पीछे घुसी, बालिका की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में रेहरिया के पास ट्रक से बचने के प्रयास में कार रोडवेज की बस में पीछे से जा घुसी। घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई और पांच वर्षीय बालिका की मौत हो गई है।

रेहरिया गांव के रहने वाले समर चहल अपनी भांजी मनसीरत (5) के साथ पिपरिया धनी होटल पर समोसे खाने के लिए वैगन आर कार से आ रहे थे। बताया जाता है कि मोहम्मदी रोड पर फुलकारी डीएस पैलेस के सामने गोला की तरफ से आ रही रोडवेज बस के ड्राइवर ने सवारी उतारने के उद्देश्य से अचानक ब्रेक लगा दी। 

WhatsApp Image 2024-06-19 at 6.46.58 PM

कार चालक समर चहल ने अचानक कार को दूसरी तरफ बढ़ाया तो मोहम्मदी की तरफ से बड़ी ही तेजी से ट्रक आ गया,  जिससे कार कंट्रोल न हो पाई और बस के पीछे वाले हिस्से में जा टकराई, जिससे का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक हुए हादसे में समर चहल की भांजी मनसीरत को गंभीर चोटें लगी। तत्काल समर ने अपने परिजन और रिश्तेदारों को बुलाकर भांजी को मोहम्मदी सीएचसी ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: चोर एक घर से समेट ले गए नगदी-जेवर, दूसरे घर में किया प्रयास...गांव में दहशत 

संबंधित समाचार