UGC NET EXAM: मंत्री जयवीर सिंह बोले-कानून बनाने का कर रहे प्रयास, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा-दाल में कहीं न कहीं कुछ काला

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूजीसी नेट परीक्षा रद्द करने और जांच के आदेश पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि जैसे ही परीक्षा में किसी गड़बड़ी की रिपोर्ट मिली तत्काल उसे रद्द करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए इस पूरी परीक्षा की सीबीआई जांच का निर्णय लिया है। जयवीर सिंह ने कहा कि हमारी सरकारें निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षाएं कराने के लिए कटिबद्ध हैं। ऐसे लोग जो परीक्षाओं को प्रभावित करने का प्रयास करते हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई हो, इसके लिए कानून बनाने का प्रयास सरकार कर रही है।

वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में हर जगह पेपर लीक हो रहे हैं। प्रदेश में भी 19 परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि इसकी जांच हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग न्यायाधीश से जांच करवाई जाए। अजय राय ने कहा कि अभी गुजरात में जहां भी नीट परीक्षा के सेंटर पड़े हैं वहां के कई बच्चों ने टॉप किया है, क्या कारण है? इसका मतलब दाल में कहीं न कहीं कुछ काला है, इसकी जांच होनी चाहिए। 
 
वहीं योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर ने सरकार के इस निर्णय को सही ठहराते हुतये कहा कि ये सरकार की अच्छी पहल है। जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें -UP police सिपाही भर्ती परीक्षा: ब्लैक लिस्ट की गई एग्जाम कराने वाली कंपनी, कानूनी शिकंजा कसेगी STF

संबंधित समाचार