सुलतानपुर: आप सांसद संजय सिंह के मामले में सुनवाई 29 को

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सदस्य संजय सिंह के आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट ने सुनवाई के लिए 29 जून की तारीख नियत की है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह व 13 नामजद के खिलाफ 13 अप्रैल 2021 को बंधुआकला थाने में आचार संहिता की उल्लंघन के आरोप में तत्कालीन एसओ प्रवीण कुमार यादव ने केस दर्ज किया था।  केस में अन्य आरोपी जमानत करा चुके है, जबकि आप सासंद संजय सिंह के खिलाफ जमानतीय वारंट जारी है।

भाजपा पूर्व विधायक गरिमा सिंह के मामले में हुई गवाही
भाजपा की पूर्व विधायक गरिमा सिंह व उनके पुत्र आनंत विक्रम सिंह के आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अभियोजन के दूसरे गवाह तत्कालीन दरोगा अनिल सिंह का साक्ष्य व जिरह की कार्रवाई विशेष कोर्ट मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा की अदालत में हुई। बचाव पक्ष के वकील राजेश सिंह ने बताया कोर्ट ने शेष अभियोजन साक्ष्य के लिए तत्कालीन कांस्टेबल पंकज द्विवेदी को तलब करते हुए अगली  तारीख 26 जून  नियत की है। अमेठी जिले के थाना क्षेत्र गौरीगंज में छह वर्ष  पूर्व आचार संहिता की उल्लंघन के मामले में 6 फरवरी 2017 को तत्कालीन एसओ आरपी शाही ने बिना अनुमति जुलूस निकालने पर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। केस चार्ज के बाद अभियोजन साक्ष्य में विचाराधीन है।

ये भी पढ़ें -10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कल, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर करेंगे सामूहिक कार्यक्रम का शुभारंभ

संबंधित समाचार