महिला सिपाही के संग रंगरेलियां मनाना डिप्‍टी एसपी को पड़ा भारी, योगी सरकार ने सीओ से फ‍िर बनाया सिपाही

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। यूपी पुलिस में तैनात एक डिप्टी एसपी को सरकार ने डिमोट करते हुए दोबारा सिपाही बना दिया है। अब इन्हें 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में F दल में आरक्षी पद पर तैनात किया गया है। दरअसल उन्‍नाव के बीघापुर के तत्‍कालीन सीओ कृपा शंकर कनौजिया छुट्टी मांगी थी। इतना ही नहीं सीओ कृपा शंकर कनौजिया ने अपना सीयूजी और पर्सनल मोबाइल नंबर बंद करके गायब हो गए थे। 

पत्‍नी ने अनहोनी की आशंका जताते हुए की थी शिकायत 

इस दौरान जब उनकी पत्‍नी ने फोन मिलाया तो बंद आया। पत्‍नी ने अनहोनी की आशंका जताते हुए शिकायत की। इसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने सीओ कृपा शंकर का लोकेशन सर्विलांस की मदद से ट्रेस कर लिया। तब उनकी लोकेशन कानपुर के एक होटल में मिली। जब जांच टीम होटल पहुंची तो पाया कि सीओ कृपा शंकर कनौजिया छुट्टी लेकर महिला सिपाही के साथ रंगरेलियां मना रहे थे। उन्‍हें रंगे हाथ पकड़ा गया था। इसके बाद उन्‍हें निलंबित कर पूरे मामले की जांच कराई गई। इस मामले में यूपी पुलिस की क‍िरकिरी भी हुई थी। 

26 बटालियन में की गई तैनाती 

अब जांच रिपोर्ट के आधार पर लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर उन्‍नाव के बीघापुर के तत्‍कालीन सीओ को डिमोट कर सिपाही बना दिया गया है। कृपा शंकर कनौजिया को सिपाही पद पर वाहिनी व्‍यवस्‍था के आधार पर पीएसी के एक दल में नियुक्‍त किया गया है। इस वक्‍त उनकी 26 बटालियन के सिपाही के तौर पर पीएससी गोरखपुर में तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ें -यूपी कैटेट का परिणाम जारी, मास्टर्स में वैण्णवी और स्नातक में शिवम यादव ने किया टॉप

संबंधित समाचार