गोंडा: शिथिलता बरतने में हटाए गए 4 चौकी इंचार्ज, तीन दरोगा लाइन हाजिर, एसपी ने 38 उप निरीक्षकों की तैनाती में किया फेरबदल

SP ने किया 12 चौकी प्रभारी समेत 38 उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल

गोंडा: शिथिलता बरतने में हटाए गए 4 चौकी इंचार्ज, तीन दरोगा लाइन हाजिर, एसपी ने  38 उप निरीक्षकों की तैनाती में किया फेरबदल

गोंडा, अमृत विचार। कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रविवार की देर रात 38 उप निरीक्षकों के तैनाती में फेरबदल किया है। इस फेरबदल में शिथिलता बरतने वाले चार पुलिस चौकी के इंचार्ज हटा दिए गए हैं। उनके स्थान पर नए उप निरीक्षकों को चौकी का प्रभार सौंपा गया है। जबकि 9 चौकी प्रभारी की तैनाती में बदलाव किया है। ट्रक चालक से वसूली के आरोपों में घिरे वजीरगंज में तैनात दरोगा आनंद उपाध्याय समेत तीन उप निरीक्षकों को लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। 

इस फेरबदल में खोंडारे थाने में तैनात उप निरीक्षक केदार राम को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना खोंडारे बनाया गया है।  चौकी प्रभारी सिविल लाइन रहे अक्षय कुमार मिश्र को उमरीबेगमगंज थाने के चौकी प्रभारी नियावां बनाया गया है। चौकी प्रभारी नियावां पवन कुमार गिरी को इसी पद पर पथरी बाजार भेजा गया है।

मोतीगंज थाने के चौकी प्रभारी कहोबा शिव लखन सिंह यादव को चौकी प्रभारी महाराजगंज थाना कोतवाली नगर बनाया गया है। चौकी प्रभारी गौरा रहे दिनेश राय को मोतीगंज के कहोबा पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। थाना इटियाथोक में तैनात उप निरीक्षक कामेश्वर राय को चौकी प्रभारी गौरा का दायित्व सौंपा गया है।

धानेपुर थाने में तैनात रहे उप निरीक्षक वीरेंद्र पाल चौकी प्रभारी दुबहा बाजार बनाए गए हैं। चौकी प्रभारी दुबहा बाजार रहे गोपाल सिंह को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना इटियाथोक बनाया गया है। परसपुर थाने के उपनिरीक्षक शरद कुमार अवस्थी को चौकी प्रभारी मधवापुर थाना कटरा बाजार बनाया गया है। चौकी प्रभारी माधवापुर रहे प्रमोद कुमार सिंह को छपिया भेजा गया है।

तरबगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक अमर सिंह को चौकी प्रभारी कोल्हमपुर थाना नवाबगंज व चौकी प्रभारी कोल्हमपुर रहे  उपनिरीक्षक शेषनाथ पांडे को चौकी प्रभारी जानकी नगर थाना खरगूपुर बनाया गया है। चौकी प्रभारी जानकीनगर रहे चंद्रसेन को चौकी प्रभारी जिगना व जिगना चौकी प्रभारी शिवकुमार यादव को थाना परसपुर भेजा गया है।

वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कर्नलगंज रहे राम प्रकाश चंद्र को चौकी प्रभारी सालपुर बनाया गया है। सालपुर के प्रभारी रहे उमेश सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा मनकापुर बनाया गया है। कस्बा मनकापुर के चौकी प्रभारी रहे सुरेंद्र प्रताप सिंह को थाना उमरीबेगमगंज भेजा गया है। चौकी प्रभारी बभनान अंकित सिंह को चौकी प्रभारी भंभुआ करनैलगंज तथा थाना छपिया में तैनात रहे उप निरीक्षक घनश्याम वर्मा को चौकी प्रभारी बभनान बनाया गया है।

उपनिरीक्षक लाल बिहारी को खरगूपुर से पुलिस लाइन, विवेक कुमार सिंह को तरबगंज से यूपी 112, त्रियुगी प्रसाद शर्मा को नवाबगंज से थाना खोडारे, अनिरुद्ध प्रसाद यादव को वजीरगंज से खोंड़ारे, मुरारी सिंह को उमरी बेगमगंज से थाना धानेपुर, राजीव यादव को उमरी बेगमगंज से थाना छपिया, मायाराम को खोंडारे से नवाबगंज, उप निरीक्षक रामाशंकर यादव को खोडारे से कौड़िया, ओम प्रकाश यादव को खोंडारे से वजीरगंज, सुभाष यादव को छपिया से उमरी बेगमगंज, अरविंद कुमार सिंह को छपिया से नवाबगंज, कमलेश चंद्र को छपिया से धानेपुर, सत्येंद्र कुमार यादव को कौड़िया से छपिया, प्रतीक पांडे को कौड़िया से धानेपुर, हरिश्चंद्र पांडे को करनैलगंज से न्यायालय सुरक्षा, मनोज कुमार सिंह को पुलिस लाइन से छपिया व रवि प्रकाश तिवारी को पुलिस लाइन से थाना खोंडारे भेजा गया है। वजीरगंज थाने में तैनात रहे उप निरीक्षक आनंद उपाध्याय को ट्रक चालक से अवैध रूप से वसूली करने के आरोप में लाइन हाजिर किया गया है। वजीरगंज में ही तैनात रहे मुख्य आरक्षी स्वामीनाथ को भी लाइन हाजिर किया गया है।

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर के बांसगांव में दो बच्चियों की मौत, एक की हालत गंभीर, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

बहराइच: लिपिक ने सभासद के खिलाफ दर्ज कराया मारपीट का मुकदमा, जानें पूरा मामला
कासगंज: कोबरा ने भतीजे को डसा तो चाचा ने सांप के साथ जो किया देखकर हैरान रह गए सब...
Kanpur Crime: शराब पीने के बाद नहर में लगा दी थी छलांग...22 घंटे बाद घटनास्थल से पांच किमी दूर मिला युवक का शव
Farrukhabad: सपा नेता शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू एडवोकेट की गैंगस्टर एक्ट में साढ़े सात करोड़ से अधिक संपत्ति कुर्क...पांच बस सहित 14 वाहन भी किए सीज
जो दाउद को मारने पहुंच गया था पाकिस्तान, जूना अखाड़े ने उसी माफिया को बना दिया मठाधीश, मचा बवंडर
बदायूं: शौच करने गए बालक की डूबने से मौत, परिवार में कोहराम