लखीमपुर-खीरी: पति को बचाने आई गर्भवती महिला की पिटाई कर की छेड़छाड़, तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। कोतवाली तिकुनिया क्षेत्र के एक गांव निवासी गर्भवती महिला ने गांव के ही दो लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि आरोपी उसके पति की पिटाई कर रहे थे। वह जब बचाने पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की। उसके पेट पर लात मार दी। 

महिला ने बताया कि रविवार को वह अपने मकान पर टिन डालने एवं बोरिंग करवाने जा रही थी। तभी दिनेश, प्रेम प्रकाश और जय प्रकाश उसके घर के अंदर घुस आए और पति की लाठी डंडों से पिटाई करने लगे। 

वह पति को बचाने गई तो आरोपियों ने उसके साथ भी मार पीट की। कपड़े फाडने की कोशिश करते हुए छेड़छाड़ करने लगे। शोर मचाने पर पेट पर लात मार दी, जबकि वह गर्भ से है। आस पड़ोस के लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंच गई। तब जाकर उसकी जान बच सकी। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: कार सवारों ने ओवरटेक कर ट्रैक्टर चालक को पीटा, धारदार हथियार से किया प्रहार

 

संबंधित समाचार