प्रदेश की ब्यूरोक्रसी में बदलाव : कई जनपदों के बदले गए जिलाधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। प्रदेश की ब्यूरोक्रसी में मंगलवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जिसमें प्रदेश के कई जनपदों के जिलाधिकारी के तबादले किए गए हैं। जिसकी अधिसूचना भी जारी की गई है, जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि, ब्यूरोक्रसी के बदलाव से अन्य जनपदों में बदलाव की संभावना जताई।  

इन जिलों में बदले गए डीएम

दरअसल, शासन की ओर से जारी की  गई अधिसूचना के तहत आईएएस मेधा रूपम कासगंज जिले की नई डीएम बनाई गईं। वहीं, आईएएस मनीष बंसल सहारनपुर के नये डीएम बनाये गये। जबकि आईएएस अनुज कुमार सिंह को डीएम मुरादाबाद, आईएएस अभिषेक आनंद को डीएम सीतापुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा आईएएस नेहा प्रकाश को औरैया जिलाधिकारी के पद से हटाया गया है। मुरादाबाद के डीएम मानवेंद्र सिंह हटाए गए है। आईएएस राजेन्द्र पैसिया संभल के नये जिलाधिकारी बनाये गये। खासकर बस्ती के डीएम आंद्रा वामसी को विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन एवं AIG पंजीयन बनाया गया।

यह भी पढ़ेः Lucknow University: आवेदनों की शुरू हुई स्क्रीनिंग

संबंधित समाचार