Kanpur: बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे पर मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने तय किए आरोप, संपत्तियां जब्त करने पर लगी मुहर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के चर्चित बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की संपत्तियां जब्त करने के फैसले पर नई दिल्ली निर्णायक प्राधिकारी ने मुहर लगा दी है। ईडी ने 22 नवंबर 2022 में जांच के दौरान विकास व उसके गैंग की 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां जब्त की थीं, जिनकी जांच पूरी हो चुकी है। 

मामले में ईडी तीन माह पहले ही अदालत में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। जांच के दौरान सामने आया था कि विकास दुबे और उसके साथी जयकांत ने वसूली, हत्या, जमीन पर कब्जा व सार्वजनिक वितरण में हेराफेरी जेसे अपराध करके करोड़ों रुपये से अधिक की संपत्ति जुटाई थी। मामले में चार साल बाद ईडी ने विकास दुबे व पत्नी ऋचा समेत पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया है।

यह भी पढ़ें- Banda New DM: बांदा के नए जिलाधिकारी बने नागेंद्र प्रताप सिंह, 2016 बैच के हैं आईएएस अधिकारी

 

संबंधित समाचार