हरदोई में सड़क के किनारे झाड़ियों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। सड़क के किनारे तालाब की झाड़ियों से बरामद हुआ युवक का शव दो दिन पुराना लग रहा है,पुलिस का ऐसा कहना है। जबकि लोगों के बीच हत्या करने के बाद शव को झाड़ियों में फेंके जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि तालाब में डूबने से मौत हुई और शव झाड़ियों में फंस गया, फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। वैसे शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

बताया गया है कि बुधवार की सुबह माधौगंज पुलिस को पता चला कि दौलतयार पुर के पास सड़क के किनारे तालाब की झाड़ियों में युवक का शव पड़ा हुआ है। वहां पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर वहां आस-पड़ोस वालों से पूछताछ की। 25 से 26 साल के उस युवक ने लाल शर्ट और केसरिया टी-शर्ट,मटमैली पैंट और कत्थई अच्छा पहन रखा था। देखने से शव दो दिन पुराना लग रहा था। लोगों के बीच इस तरह की अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि युवक को कहीं बाहर से बुला कर उसकी हत्या की गई और शव झाड़ियों में फेंका गया,वहीं कुछ का कहना है,जबकि पुलिस का कहना है कि तालाब में डूबने से मौत हुई होगी और उतराता हुआ शव झाड़ियों में फंस गया,लेकिन फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।

ये भी पढ़ें -सांड के हमले से महिला गंभीर रूप से जख्मी, शाहाबाद में हुई घटना

संबंधित समाचार