बाराबंकी: खुद को गोली मारकर दरोगा ने की आत्महत्या, कमरे से मिला सुसाइड नोट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

माइग्रेन से परेशानी का किया जिक्र, मौके पर पहुचे एसपी दिनेश कुमार सिंह, जांच-पड़ताल में जुटे

कोठी/बाराबंकी, अमृत विचार। थाने के अंदर एक दरोगा ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली कनपटी में लगी है जो चीरते हुए दूसरी ओर निकल गई। दरोगा के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मृतक दरोगा माइग्रेन बीमारी से ग्रसित था। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की। 

कानपुर जिले के मूल निवासी अरुण कुमार यादव कोठी थाने में दरोगा के पद पर तैनात थे। अरुण कुमार यादव अविवाहित थे और यहीं पर रहकर अपनी ड्यूटी करते थे। बुधवार की शाम देर तक वह कमरे से नहीं निकले तो दूसरे पुलिसकर्मी देखने पहुंचे। खिड़की से झांकने पर अंदर दरोगा का शव दिखाई पड़ा। दरोगा ने खुद को गोली मार ली थी। जिसके बाद कोठी थाने समेत जिले के आलाधिकरियों में हड़कंप मच गया।

सूचना पाकर एसपी दिनेश कुमार सिंह समेत सभी पुलिस अधिकारी आनन फानन में थाने पर पहुंच गए। कानपुर में मृतक दरोगा अरुण कुमार यादव के परिजनों को सूचना दी गई। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की।  सीओ हैदरगढ़ हर्षित चौहान ने बताया कि सुसाइड नोट में माइग्रेन की बीमारी का उल्लेख किया गया है। मृतक दरोगा के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-शहर की बिजली व्यवस्था धड़ाम : समस्या सुनने के लिये नहीं उठता एक्सईन और जेई का सीयूजी नंबर

संबंधित समाचार