गोकशी का मामला : गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के साथ 5 आरोपियों की 45.29 लाख की संपत्ति सीज
गोंडा, अमृत विचार: डीएम नेहा शर्मा के आदेश पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गोकशी के पांच आरोपियों की 45.29 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर उसे सीज किया है।
सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है।
खरगूपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले यूनूस पुत्र चिल्लू उर्फ इरशाद, सरदार कुरैशी पुत्र फौजदार, जुमई उर्फ प्लास्टिक उर्फ जाकिर पुत्र मुसीबत, चुन्ना उर्फ प्लास्टिक उर्फ जाकिर पुत्र मुसीबत व अख्तर आलम पुत्र गुलाम हुसैन के खिलाफ वर्ष 2023 में गोकशी का केस दर्ज किया गया था। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इन सभी आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था।
डीएम के आदेश पर बुधवार को एसडीएम सदर अवनीश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक खरगूपुर कमलाकांत त्रिपाठी की टीम ने आरोपियों के घर पहुंचकर उनकी संपत्ति को जब्त कर सीज कर दिया। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि सभी आरोपियों की 45.29 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर सीज की गयी है।
