लखनऊ: दो वरिष्ठ जेल सुपरिटेंडेंट का प्रमोशन, बनाए गए डीआईजी कारागार
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में दो वरिष्ठ जेल जेल सुपरिटेंडेंट का प्रमोशन किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रेमनाथ पांडेय और जेल सुपरिटेंडेंट रामधनी को डीआईजी कारागार बनाया गया है।
आईपीएस आनंद प्रकाश तिवारी आसाम वापस भेजे गए
आईपीएस आनंद प्रकाश तिवारी 2004 बैच के असम कैडर के आईपीएस अफ़सर हैं। वह मूल रूप से देवरिया के रहने वाले हैं। इससे पहले वह असम में राज्य परिवहन निगम में प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे। केंद्र सरकार ने उन्हें प्रतिनियुक्ति पर उत्तर प्रदेश भेजा था। यूपी में अंतर्राज्यीय प्रतिनियुक्ति पूरी होने के बाद उन्हें वापस मूल कैडर भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: सिद्धार्थनगर के नये DM बने राजा गणपति, बलरामपुर के डीएम भी बदले
