शाहजहांपुर: ओवरटेक के दौरान कंटेनर से टकराया मैजिक, चाचा-भतीजे की मौत, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

खुटार पूरनपुर मार्ग पर हुआ हादसा, वाहन में क्रेट में भरे हुए थे आम

खुटार,अमृत विचार। पूरनपुर मार्ग पर लौहगांपुर जंगल में शुक्रवार दिन के करीब दस बजे आम से भरा छोटा मैजिक (छोटा हाथी) ओवरटेक के दौरान कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गया। इससे मैजिक सड़क के बीचों बीच पलट गया। क्रेट में भरे आम दूर तक फैल गए।  

इस हादसे में जनपद लखीमपुर खीरी के थाना फुलबहेड़ा के गांव श्रीनगर के रहने वाले लल्लन खां (25), उसका सगा भतीजा जीशान(22), साला अरमान (26) और वाहन चालक अभिषेक गुप्ता (23) घायल हो गया। जबकि लल्लन के सगे भाई नईम (35) की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद भारी संख्या में भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।जहां डॉक्टर ने जीशान की हालत गंभीर देख जिला मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।

लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। जहां जिला अस्पताल में डॉक्टर ने जीशान को मृत घोषित कर दिया। दरअसल नईम मैजिक में ऊपर बैठा था, वाहन पलटने के दौरान वह दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और जीशान उछलकर दूर जा गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। लल्लन, अरमान, चालक अभिषेक गुप्ता के साथ अंदर बैठे थे, इसलिए बाल-बाल बच गए। मामूली रूप से घायल हुए। जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

ये भी पढ़ें। शाहजहांपुर: कुल्हाड़ी से प्रहार करके भाई की हत्या, बाइक को लेकर दोनों में हुआ था विवाद

संबंधित समाचार