बाराबंकी में बिना नंबर के डंफरों से दिन-रात हो रहा खनन, थाने के सामने से ही गुजर रहे

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सतरिख/बाराबंकी, अमृत विचार। खनन माफिया इतने हावी हो गए है कि रात दिन खनन कर बिना नंबर के डंफर सड़कों पर दौड़ा रहे हैं। यह डंफर थाने के सामने से ही गुजर रहे हैं, लेकिन इन पर पुलिस और राजस्व विभाग भी मेहरबान है।

सतरिख थाना क्षेत्र के तीरगांव के पास खनन का कार्य कई दिनों से चल रहा है। नियमों को दरकिनार करते हुए खनन रात दिन किया जा रहा है। खनन में लगे डंफर रात दिन बीच आबादी से दौड़ रहे हैं। इतना ही जिन डंफरो से खनन किया जा रहा है उसमें नगर निगम लखनऊ और जय भोले लिखा हुआ है। अधिकांश डंफरों से नंबर प्लेट तक गायब हो चुकी हैं। डंफरों की गति सीमा भी तेज रहती है। बता दें बीते दिनों रात में खनन की शिकायत पर एसडीएम के आदेश पर राजस्व टीम खनन स्थल पर जांच पड़ताल करके रात में खनन ना करने की चेतावनी दी गई थी। साथ ही राजस्व टीम द्वारा क्षेत्रीय पुलिस को भी रात में खनन होने से अवगत कराया गया था। उसके बावजूद खनन के डंफर रात दिन चल रहे हैं। जबकि यह डंफर मिट्टी लादकर थाने के सामने से ही गुज़र रहे हैं। उसके बाद भी पुलिस और राजस्व विभाग को भनक तक नहीं लग रही। करीब एक सप्ताह पहले ही बिना नंबर के डंफर ने एक ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी थी। जिससे वह पलट गया था। खनन में लगे डंफर से सतरिख क्षेत्र में कई लोग हादसे का शिकार भी हो चुके हैं। उसके बाद भी पुलिस और राजस्व विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा।

वर्जन-
रात में खनन होने कि सूचना पर राजस्व टीम द्वारा जांच की गई और ठेकेदार को सख्त हिदायत दी गई थी कि रात में खनन होते हुए मिला तो कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में अगर नियम विरुद्ध रात में खनन होता पाया गया तो एक्शन लिया जाएगा। -विवेक यादव, लेखपाल

खनन करने वालो को सख्त आदेश दिए गए हैं कि निमानुसार ही कार्य करें। यदि रात में खनन किया जा रहा है तो मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। -अमर कुमार चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक, थाना सतरिख

बिना नंबर प्लेट के भारी वाहन सड़कों पर चलाना अपराध की श्रेणी में आता है। यदि ऐसा हो रहा है तो प्रवर्तन टीम को मौके पर भेज कर कार्रवाई की जाएगी। -अंकिता शुक्ला, एआरटीओ प्रशासन

ये भी पढ़ें -अयोध्या: राम मंदिर में पुजारियों के एंड्रायड फोन ले जाने पर प्रतिबंध, ड्रेस कोड भी किया गया तैयार

संबंधित समाचार