Kanpur: युवक को बंधक बनाकर लूटपाट, डकैती की रिपोर्ट...दस हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने का बनाया दबाव

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

दस हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने का दबाव बनाया

कानपुर, अमृत विचार। शनिवार देर शाम बाबूपुरवा थानाक्षेत्र में फैक्ट्री मालिक के घर से लौट रहे युवक को चार आरोपियों ने मोबाइल से कॉल कराने के बहाने रोका और फिर सुनसान जगह ले जाकर बंधक बना लिया। बदमाशों ने उसकी जेब में पड़े रुपये भी लूट लिए साथ ही दस हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने का दबाव बनाया। इसके बाद पीड़ित ने अपने भाई को फोन कर पैसे मंगाए तब जाकर आरोपियों ने उसे छोड़ा। पुलिस ने डकैती की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

बाकरगंज निवासी मोहम्मद उबैद आजाद नगर स्थित लेदर कारखाने में काम करता है। शनिवार शाम वह कारखाना मालिक के घर अजीतगंज से लौट रहा था। रास्ते में पीयूष व करन ने अपने दो अन्य अज्ञात साथियों के साथ उसे मोबाइल से कॉल कराने के बहाने रोका। आरोपियों ने उनका मोबाइल छीन लिया और गाड़ी की चाभी निकालकर घसीटते हुए सुनसान की ओर ले गए।

वहां उनकी जेब में पड़े 1800 रुपये निकाल लिए और ब्लेड से चेहरा खराब करने की धमकी देते हुए 10 हजार रुपये की मांग की। उबैद के अनुसार उसने अपने भाई से मोहम्मद जुनैद को फोन कर ऑनलाइन अकाउंट में पैसा मंगाया। भाई ने एक हजार रुपये भेजे। आरोपियों ने धमकी दी कि यदि कल शाम तक पैसा न मिला तो जान से मार देंगे। इस संबंध में बाबूपुरवा थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: स्टेशन पर ट्रेनें ठप, सुरंग में पानी भरने से यात्री परेशान...सिग्नल फेल होने के कारण कई ट्रेन आउटर पर ही रुकीं

संबंधित समाचार