पंतनगर: सड़क हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत एक गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

पंतनगर, अमृत विचार। मटकोटा मोड के पास एक सड़क हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का हल्द्वानी के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए, जिनकी गमगीन माहौल में अंत्येष्टि कर दी गई।

जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम वार्ड नंबर-पांच दिनेशपुर निवासी गोपाल मल्लिक (28) पुत्र केशव मल्लिक व दीपू ढाली (26) पुत्र बाबू ढाली और वार्ड नंबर-चार दिनेशपुर निवासी सोनू सरकार (26) पुत्र धरम चंद्र सरकार कार संख्या यूके 06/एम 9200 से किसी मरीज को रक्तदान करने रूद्रपुर आए थे।

रक्तदान के बाद देर रात रूद्रपुर से दिनेशपुर की ओर जाते समय उनकी कार मटकोटा मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े सड़क बनाने वाले वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में गोपाल मल्लिक और सोनू सरकार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दीपक ढाली गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की खबर लगते ही पूरे दिनेशपुर में शोक की लहर छा गई।

संबंधित समाचार