मुरादाबाद : कारपेंटर ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में थाना इलाके में बन रही गुलशन सोसाइटी में कारपेंटर का काम कर रहे रामवीर (35) पुत्र जगन्नाथ निवासी फर्रुखाबाद का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में लटका मिला। पुलिस ने शव का  पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है।  मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। 

ठेकेदार सुनील कुमार ने बताया गुरुवार दोपहर बाद से रामवीर ने छुट्टी ली थी। वह कही घूमने गया था। इसके बाद वह शराब के नशे में धुत होकर लौटा  और अपने कमरे पर चला गया। शुक्रवार को सुबह जाकर देखा तो वह कमरे में फंदे  पर लटका  मिला। इसके बाद मझोला पुलिस को घटना की सूचना दी  गई थी। मौके पर पहुची पुलिस ने उसे  फंदे  से उतारा और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी दौरान परिजनों को सूचना दी गई।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: बारिश में गिरी मकान की छत, मलबे में दबने से भाई-बहन की मौत

संबंधित समाचार