बहराइच: बारिश बनी मुसीबत, गोदाम में पानी भरने से लाखों का नुकसान
बहराइच, अमृत विचार। जिले में हो रही बारिश बड़ी समस्या बन गई है। जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। जहाँ एक तरफ सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं तो वहीं गोदामों में पानी भरने से राशन का सामान भी खराब हो रहा है। शहर के मोहल्ला मंसूरगंज स्थित गल्ले के गोदाम में पानी भर गया। जिसके चलते काफी नुकसान हो गया है।
दरगाह थाना क्षेत्र के डीएसएल कालोनी निवासी नितिन गर्ग के ससुर की मोहल्ला मंसूरगंज में थोक गल्ले की दुकान है। जिसमें वह दाल, चीनी, चावल, रिफाइंड समेत अन्य खाद्यान्न की बिक्री थोक में करते हैं। शुक्रवार को हुई बारिश में कई जगह जलभराव हुआ है। बारिश के दौरान गल्ला गोदाम में पानी भर गया। जिसमें नितिन के मुताबिक एक लाख से अधिक का राशन का जरूरी समान पानी में भीग गया है।
ये भी पढ़ें -शारदा और बनबसा बैराज से छोड़ा गया 56275 क्यूसेक पानी, सीतापुर में नदियों का बढ़ा जलस्तर
