Kanpur: साहब! विधायक का PRO मेरी जमीन कब्जा रहा...90 वर्षीय बुजुर्ग ने एसीपी से की शिकायत, बोले- अपराधी और दरोगा भी शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में विधायक का पीआरओ मेरी जमीन कब्जा रहा साहब

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में रहने वाले 90 वर्षीय बुजुर्ग ने एसीपी से मिलकर आरोप लगाया कि क्षेत्र का एक हिस्ट्रीशीटर, अपने को एक विधायक का पीआरओ बताने वाला युवक और एक सेवानिवृत्त दरोगा उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। एसीपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

शुक्रवार को कल्याणपुर एसीपी अभिषेक कुमार पांडेय से शिकायत करने पहुंचे सराएं चौराहा निवासी बुजुर्ग केशव लाल गुप्ता ने बताया कि मसवानपुर में उनकी पौने तीन बीघा जमीन है, जो कुछ आरोपियों द्वारा लगातार धीरे-धीरे करके कब्जा की जा रही है। 

आरोप लगाया कि मसवानपुर निवासी एक हिस्ट्रीशीटर, अपने आपको किदवई नगर के विधायक का पीआरओ बताने वाला युवक, उसका साला और सेवानिवृत्त दरोगा उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। जिसकी शिकायत कल्याणपुर थाने में की है लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 

बताया कि पूर्व में एसपी पश्चिम रहे गौरव ग्रोवर से भी शिकायत की गई थी। जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर क्षेत्र छोड़कर भाग गया था। आरोप लगाया कि जब वह अपनी जमीन पर जाते हैं तो आरोपी गोली मारने की धमकी देते हैं। आरोपियों से जान का खतरा है। इस संबध में एसीपी अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur Weather Today: पांच दिन बारिश की संभावना, उमस बनी मुसीबत...बारिश के चलते तापमान सामान्य से नीचे चल रहा

संबंधित समाचार