बाराबंकी: सहायक आयुक्त खाद्य सहित छह लोगों का हुआ था स्थानांतरण, इस वजह से नहीं हो पा रहे रिलीव
रिलीविंग पत्रावलियों में लेट लतीफी के चलते रिलीव नहीं हो पा रहे खाद्य सुरक्षा अधिकारी
बाराबंकी, अमृत विचार। शासन से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन से जिले की सहायक आयुक्त खाद्य प्रियंका सिंह और पांच खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का गैर जनपद स्थानांतरण का आदेश बीती तीस जून को जारी किया जा चुका है, लेकिन रिलीविंग पत्रावलियों में लेट लतीफी के चलते गैर जनपद स्थान्तरित किये गये खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को नई जगहों पर तैनाती में दिक्कतें आ रही हैं।
सहायक आयुक्त खाद्य का प्रभार अभी तक प्रियंका सिंह के पास था। जिनका स्थानांतरण चित्रकूट जिले में कर दिया गया है। जबकि पांच खाद्य सुरक्षाधिकारियों में अनिल पाल को कानपुर नगर, ओमकार यादव को मिर्जापुर, कमल कुमार को लखनऊ, आरके सिंह को लखनऊ व कंचन लता तिवारी को बाराबंकी से रायबरेली इसी पद पर स्थान्तरित किया गया है।
शासन के स्पष्ट निर्देश थे कि पांच जुलाई तक स्थान्तरित किये गए अधिकारी गैर जनपदों में कार्यभार प्रत्येक दशा में ग्रहण करें। लेकिन आरोप है कि सहायक आयुक्त खाद्य प्रियंका सिंह द्वारा रिलीविंग पत्रावलियों को जिलाधिकारी तक पहुंचाने में की गई हीलाहवाली और लेटलतीफी की वजह से स्थान्तरित खाद्य सुरक्षा अधिकारी गैर जनपदों में कार्यभार ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि नये सहायक आयुक्त खाद्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने भी अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
रिलीविंग से संबंधी पत्रावलियों पर जल्द कार्रवाई करते हुए सभी को जिले से कार्यमुक्त किया जाएगा...,डॉ. अरुण कुमार सिंह, एडीएम, बाराबंकी।
