बरेली: दिन भर झमाझम बारिश से गर्मी से मिली राहत, 10 जुलाई तक बारिश का अनुमान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पिछले 24 घंटे में 22 मिमी बारिश दर्ज की गई

बरेली, अमृत विचार। जिले में शनिवार को दिन भर झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने 10 जुलाई तक मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है। सुबह के दौरान उमस से लोगों को कुछ परेशानी हुई लेकिन बाद में मौसम ठंडा हो गया। मौसम विज्ञानियों के अनुसार जून में सामान्य से कम बारिश हुई थी लेकिन जुलाई में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की जा रही है, जो अच्छे मानसून का संकेत है। पिछले 24 घंटे में 22 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।

शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री कम 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान हवा की रफ्तार आठ किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गई। आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आगामी तीन दिन मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: पति से रिश्ता तुड़वाकर प्रेमी ने शादी से किया इन्कार, रिपोर्ट दर्ज 

संबंधित समाचार