हल्द्वानी: 100 रुपये का पेट्रोल उधार न देने पर पेट्रोल पंप कर्मी को पीटा
हल्द्वानी, अमृत विचार। पेट्रोल उधार न देने पर नशे धुत युवक की पेट्रोल पंप कर्मी से कहासुनी हो गई। पेट्रोल पंप कर्मी नहीं माना तो युवक ने दुकान से मंगाकर उसे पैसे दिए और फिर उसे बुरी तरह पीट दिया। पूरी घटना वहीं लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है।
प्रेम सिनेमा के पास स्थित पेट्रोल पंप पर सोमवार देर रात एक युवक बाइक में पेट्रोल डलवाने पहुंचा। उसने 100 रुपये का पेट्रोल डलवाया और रुपये बाद में देने की बात कही। इस पर पंप कर्मी और युवक में तीखी बहस हो गई। पुलिस के मुताबिक इसके बाद युवक किसी परिचित से 100 रुपये मांगए और पेट्रोल पंप कर्मी को दिए।
रुपये देने के बाद दोनों की फिर कहासुनी हो गई और अब अबकी युवक ने पंप कर्मी को बुरी तरह पीट दिया। इससे पहले कि कोई बीच-बचाव कर पाता आरोपी मौके से फरार हो गया। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। युवक की तलाश के लिए टीम लगी है।
