Sambhal News : शादी में जा रहे बाइक सवार दो दोस्तों को कैंटर ने रौंदा, मौत
मेरठ-बदायूं राजमार्ग पर हादसा, चालक फरार, पुलिस ने कैंटर कब्जे में लिया
बबलू-पप्पू का फाइल फोटो।
संभल/गुन्नौरअमृत/विचार। मेरठ- बदायूं राजमार्ग पर सोमवार को देर रात शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार दो दोस्तों की हादसे में मौत हो गई। गलत साइड से अचानक सामने से आए कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने उपचार के लिए अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया,लेकिन चालक फरार हो गया।
बदायूं जनपद के जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव करियावैन निवासी बबलू (22 वर्ष) पुत्र छोटे सिंह, दोस्त पप्पू (30 वर्ष) पुत्र सोरन के साथ बाइक पर सवार होकर बहन के देवर की शादी में शामिल होने रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव रजावली जा रहे थे। सोमवार रात करीब आठ बजे गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में मेरठ बदायूं राजमार्ग पर गांव जगन्नाथपुर के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को रौंद डाला।
दुर्घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल बबलू और पप्पू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डाक्टर ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया जबकि बबलू ने अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। बताते चलें कि बबलू और पप्पू बचपन से पक्के दोस्त थे। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद चालक भाग गया जबकि कैंटर को कब्जे में ले लिया है।
दोनों दोस्तों की मौत से छाया मातम
गुन्नौर। पप्पू और बबलू की मौत से दोनों परिवारों में मातम पसरा है। दोनों के शवों का मंगलवार शाम को गांव के समीप स्थित नदी पर एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। दोनों जिगरी दोस्त थे। पप्पू दिल्ली में चाट की ठेली लगाता था जबकि बबलू गांव में ही खेती बाड़ी में घर वालों का हाथ बटाता था। पप्पू गांव लौटकर जितने दिन गांव रहता, बबलू साये की तरह साथ रहता था। गांव में दोनों की दोस्ती मिसाल बनी हुई थी। जिंदगी भर दोस्ती निभाने का वादा करने वाले दोनों दोस्तों को मौत एक साथ ही नसीब हुई। पप्पू की दो शादियां हुई लेकिन दोनों पत्नी असमय काल कवलित हो गयीं। जबकि बबलू की शादी 2020 में सहसवान के गांव जल्लूपुर निवासी विमलेश के साथ हुई। उसके दो बेटे हैं। पति की मौत से विमलेश की हालत रो रो कर बुरी हालत है।
ये भी पढे़ं : Sambhal News : शिक्षिका ने फंदे पर लटक आत्महत्या क्यों की? मौत की पहेली सुलझाने में जुटी पुलिस
