चेकिंग अभियान: 11 स्कूल वाहन सीज, 21 के हुए चालान

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने मंगलवार को भी स्कूली वाहनों की जांच के लिए अभियान चलाया। मानक पूरे न होने पर 11 वाहन सीज कर दिए गए और 21 के चालान किए गए। सीज होने वाली दो बसाें का फिटनेस नहीं कराया गया था। बुधवार से चार टीमें हरदोई रोड़, रायबरेली रोड़ और सीतापुर में चेकिंग अभियान चलाएंगी।

आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज ने बताया कि प्रवर्तन की तीन टीमों ने सुबह सात बजे से सीतापुर रोड, तेलीबाग और रायबरेली रोड पर चेकिंग शुरू की। वाहनों के कागजात, फिटनेस प्रमाणपत्र, फर्स्ट एड बाक्स समेत अन्य मानकों की जांच की गई। अभियान में अभी तक 50 वाहनों में मानक पूरे नहीं मिले। इनको सीज और चालान करने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में 3,851 स्कूल वाहन पंजीकृत हैं। इसमें 700 बसों की फिटनेस जांच नहीं कराई गई है। फिटनेस जांच न कराने वाले वाहन स्वामियों और स्कूल प्रबंधकों को नोटिस भी भेजे जा चुके हैं। अनफिट वाहन अगर बच्चों को ले जाते मिले तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। यात्री कर अधिकारी आभा त्रिपाठी, मनोज भारद्वाज की टीम भी अभियान में शामिल है। आरटीओ ने कहा कि नोटिस भेजने के बाद भी अनफिट वाहनों में बच्चों की आवाजाही मिली बस संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

वाहनों में फर्स्ट एड बाक्स,फायर एक्सटिंग्विशर नहीं
यात्री कर अधिकारी अनीता वर्मा ने बताया कि अभी तक जितने वाहनों की जांच की गई, उनमें ज्यादातर में फर्स्ट एड बॉक्स और फायर एक्सटिंग्विशर नहीं मिले हैं। स्कूलों में चलाए जा रहे कई वाहनों में खिड़की पर ग्रिल नहीं लगी थी। स्कूली बच्चों को ले जाने वाली कई बसों में स्कूल बसों का परमिट नहीं था। ऐसे वाहनों का चालान किया जा रहा।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: सेवानिवृत्त आईएएस की पत्नी ने सौतेले बेटे पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, एफआईआर दर्ज

संबंधित समाचार