हरदोई के सभासद उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की हार, निर्दलीय ने दर्ज की जीत
हरदोई, अमृत विचार। प्रदेश व केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के बावजूद भाजपा प्रत्याशियों की हार का सिलसिला जारी है। जिले की एक नगर पंचायत में हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को निर्दलीय प्रत्याशी से मात खानी पड़ी।
भाजपा लोकसभा चुनाव में हार के कारणों पर मंथन कर रही है। वहीं 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी खासी चिंतित है। जिले की कुर्सी नगर पंचायत के रामनगर वार्ड में हुए उपचुनाव में भाजपा की प्रत्याशी मालती चुनाव हार गईं हैं। उनको निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति ने मात दी है। इस नगर पंचायत के चुनाव में 361 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया था, जिसमें भाजपा प्रत्याशी को 149 मत प्राप्त हुए। इस चुनाव से जिले के भाजपाइयों में और भी चिंता छा गई है। जिले के सभी सांसद, विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा के होने के बावजूद उपचुनाव में भाजपा की हार ने एक बार फिर जिले के भाजपाइयों को मंथन करने पर विवश कर दिया है।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज: अवैध वसूली का विरोध कर रहे ई-रिक्शा यूनियन अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी
