कासगंज: नवनिर्मित शौचालय के टैंक में डूबने से मासूम बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम
गंजडुंडवारा/कासगंज, अमृत विचार। गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के गांव रामछितोनी में शौचालय के नवनिर्मित टैंक में 4 वर्षीय मासूम बच्चा खेलते समय गिर गया। परिजनों को जब तक बच्चे के पानी से भरी टैंक में गिरने की जानकारी हुई, तब तक पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
गांव रामछितौनी निवासी अमर पाल के घर में शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके चलते उनके घर के बाहर शौचालय टैंक बनाकर उसमें पानी भर दिया गया था। जिसे सुरक्षा की दृष्टि से टीन के तख्ते से ढक दिया गया था। बुधवार की देर शाम पड़ोस में रहने वाले इंद्रपाल का 4 वर्षीय बेटा विराट नवर्निमित टैक के पास खेल रहा था।
खेलते-खेलते वह पानी यसे भरे टैंक में गिर गया। जब तक परिजनों को घटना की जानकारी हुई तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं मासूम की अचानक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गंजडुंडवारा कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। मृत्यु के कारण पता कराने के लिए पोस्टमार्टम कराया गया है।
यह भी पढ़ें: बाढ़ पीड़ितों का दर्द जानने लखीमपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जानिये क्या कहा
