Fatehpur Crime: घरेलू कलह में मां-बेटी ने खाया जहरीला पदार्थ, एक की मौत...एक की हालत गंभीर, कानपुर रेफर
फतेहपुर, अमृत विचार। ललौली थानाक्षेत्र में घरेलू विवाद में मां-बेटी ने जहर खा लिया। इसमें बेटी की मौत हो गई है, जबकि मां को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। ललौली थाना क्षेत्र के बनरसी गांव में घरेलू कलह के चलते बुधवार रात साढ़े नौ बजे महिला निशा देवी (35) पत्नी अनंत कुमार ने जहरीला पदार्थ खा लिया। साथ ही, अपनी बेटी रीता देवी (11) को भी जहरीला पदार्थ खिला दिया। मां-बेटी की हालत बिगड़ने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। सदर अस्पताल इलाज के लिए जाते समय रास्ते में ही बेटी की मौत हो गई।
वहीं, मां की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों से हैलट कानपुर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबकि, महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि महिला का पति अनंत कुमार गुजरात में एक सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड की नौकरी करता है। देर रात किसी बात को लेकर पति पत्नी में मोबाइल में बातचीत के दौरान विवाद हुआ है।
ये भी पढ़ें- Kanpur में BJP पार्षद ने किया अनोखा प्रदर्शन...जलकल अफसरों की घी-गुड़ से पूजा, उतारी आरती, अधिकारी कुर्सी छोड़कर भागे
