राम मंदिर में 200 जादूगर बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड, केंद्र सरकार से किया ये निवेदन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। राम मंदिर में 200 से अधिक नामचीन जादूगर एक साथ प्रदर्शन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल के भी जादूगर इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं। भारतीय जादू कला ट्रस्ट के तत्वावधान में जादूगरों का समागम 13 और 14 जुलाई को रामघाट क्षेत्र स्थित मंत्राप मंडपम में आयोजित होने जा रहा है। 

इसका मुख्य उद्देश्य भारत को विकसित करना, समाज में फैले जादू के विषयक अन्धविश्वास को दूर करना है। जादूगर कुमार ने गुरुवार को कहा कि भारत सरकार से निवेदन है कि इस जादू कला को भी अन्य कलाओं की तरह ललित कला का स्तर प्रदान करें। देश भर के गण‌मान्य जादूगर एक साथ सुबह छह बजे श्रीरामलला के दर्शन के उपरांत चमत्कारिक रूप से जादू के माध्यम से श्रीरामलला का बैनर प्रकट करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत वैदेही बल्लभ शरण करेंगे। अमृत विचार से बातचीत के दौरान जादूगर जुगनू, सुनील शर्मा, वी सम्राट, अनुभव, अंकुश, विशु आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -पांच हजार लोगों से 100 करोड़ की ठगी के आरोपी मास्टरमाइंड ज्ञानेश को एसटीएफ ने दबोचा

संबंधित समाचार