शाहजहांपुर: तीसरे दिन भी बाढ़ से तबाही जारी, 15 से ज्यादा कॉलोनियों में भरा पानी

Amrit Vichar Network
Published By Vivek Sagar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में बाढ़ का कहर तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। गंगा नदी के उफान पर होने के चलते शहर के साथ-साथ देहात क्षेत्र में भी रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए। खन्नौत नदी में पानी भले ही कम हुआ लेकिन नदी अभी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। गर्रा नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिसके चलते आसपास के मोहल्ले बरेली मोड़ और फोरलेन पर पानी भरा हुआ है।

IMG-20240712-WA0040

फोरलेन पर बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है, लेकिन छोटे वाहन अब भी आंशिक रूप से बंद हैं। अभी भी महानगर की 15 से ज्यादा कॉलोनी में पानी भरा हुआ है और तिलहर क्षेत्र के 12 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पीएसी लगातार लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाल रही है। सुबह जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए।

IMG-20240712-WA0039

ये भी पढ़ें- Video: शाहजहांपुर में बाढ़ से हालात बेकाबू, शहर में घुसा पानी

संबंधित समाचार