Video: शाहजहांपुर में बाढ़ से हालात बेकाबू, शहर में घुसा पानी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

दर्जनों घर और कई सड़कें जलमग्न, पुराने पोस्टमार्टम हाउस में भरा पानी

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में बाढ़ से हालात अब बेकाबू हो गए हैं। सिटी पार्क पावर हाउस में मशीनें डूब जाने से पावर हाउस को बंद करना पड़ा है। जिससे हजारों घरों में बिजली की सप्लाई ठप हो गई है। 

पानी में फंसे लोगों को ट्यूब के सहारे लोगों को घरों से निकाला जा रहा है। लोधीपुर और हनुमतधाम पुलों तक पानी पहुंच गया है। लोधीपुर, फाइव एनक्लेव और हुसैनपुरा सहित कई मोहल्ले पानी से लबालब हैं। लोधीपुर सहित कई स्थानों पर सड़कें जलमग्न हो गई हैं। पक्का पुल मोहल्ले में कई मकानों की पहली मंजिल डूब गई है, यहां सड़के तालाब बन गई हैं। हनुमत धाम रोड पर मस्जिद की पहली मंजिल डूबी हुई है। हनुमत धाम के पास ही एक मैरिज लॉन भी पानी में डूब गया। पानी में फंसी एक गर्भवती महिला को ट्यूब के सहारे बाहर निकाला गया। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतीपुर में पानी भर गया। मरीजों को दवा लेने में असुविधा हुई। सिंधौली में पुल पर बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। 

ये भी पढ़ें -शाहजहांपुर: दूसरे दिन भी बाढ़ जैसे हालात...8 परिवारों को किया गया विस्थापित, 3 नदियों का फिर बढ़ा जलस्तर

संबंधित समाचार